मैहर , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में गुजरा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात रीवा से ताला की ओर जा रहे युवकों की बाइक गुजरा टोल प्लाजा के समीप खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में अंकित सोंधिया, दीपक कोल और नागेंद्र कोल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित