बैतूल , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश में बैतूल-नागपुर फोरलेन पर स्थित मिलानपुर टोल नाके पर वाहन चालकों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुल 10 में से 6 काउंटर तकनीकी खराबी के कारण बंद होने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, प्रतिदिन यहां से करीब 4 से साढ़े 4 हजार वाहन गुजरते हैं, लेकिन कंप्यूटर सिस्टम और सर्वर की खराबी के चलते चार लेन बंद पड़ी हैं। बूम बैरियर भी ठीक से कार्य नहीं कर रहे, जिससे चालू काउंटरों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। वाहन चालकों को टोल पार करने में 10 से 15 मिनट तक का समय लग रहा है।

ओरिएंटल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रजनीश सिंह ने बताया कि वर्तमान में चार काउंटरों पर ट्रैफिक संचालित किया जा रहा है और बंद लेन का मेंटेनेंस कार्य जारी है। दो से तीन दिन में सभी लेन चालू कर दिए जाने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित