अहमदाबाद , दिसंबर 08 -- टोरेंट पावर लिमिटेड ("टीपीएल") ने जापान की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी जेरा कंपनी, इंक. (जेईआरए सीओ., आईएनसी )के साथ एक लंबे समय के सेल और परचेज एग्रीमेंट (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी की ओर से सोमवार को यहां जारी बयान के अनुसार यह समझौता 2027 से शुरू होकर दस साल के लिए लागू होगा और इस के तहत 0.27 एमएमटीपीए एलएनजी की सप्लाई प्राप्त होगी। इस समझौते के तहत खरीदी गई एलएनजी का इस्तेमाल टीपीएल स्ट्रेटेजिक तरीके से करेगी, जिसमें भारत में अपने 2,0730 मेगावाट के कंबाइंड साइकिल गैस-फायर्ड पावर प्लांट्स (जीबीपीपीएस) का प्रबंधन करना शामिल है, ताकि देश की बढ़ती उर्जा माँग को पूरा किया जा सके, पीक डिमांड को सपोर्ट किया जा सके और रिन्यूएबल एनर्जी को बैलेंस किया जा सके।
यह टोरेंट ग्रुप की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) कंपनी - टोरेंट गैस लिमिटेड (टीजीएल) की बढ़ती एलएनजी माँग को भी पूरा करेगा, जिससे घरेलू, उद्योग, कमर्शियल कस्टमर्स और सीएनजी गाड़ियों को गैस की सप्लाई सुनिश्चित होगी। यह समझौता एक अहम रणनीतिक कदम है, जो क्लीन एनर्जी के लिए टोरेंट के कमिटमेंट को पक्का करता है। यह लंबे समय तक बिजली बनाने और गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए किफायती दरो पर एलएनजी की उपलब्धता सुनिश्चित करता है, और 2030 तक एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस का हिस्सा ~ 15 प्रतिशत तक बढ़ाने के भारत सरकार के लक्ष्यांक में अहम योगदान देकर भारत की उर्जा सुरक्षा को मजबूत करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित