वाराणसी , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर मंगलवार को एक टैंकर के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से चालक एवं खलासी की मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के मऊगंज निवासी चालक भोला यादव (40) तथा रीवा निवासी राजकुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। राजकुमार यादव टैंकर पर खलासी के तौर पर कार्य करता था।

हादसा चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा के पास उस समय हुआ जब टैंकर चोलापुर की ओर जा रहा था। पुलिस का अनुमान है कि चालक को झपकी आने की वजह से टैंकर अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। दोनों व्यक्ति केबिन में ही बुरी तरह फंस गए थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत चौबेपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को केबिन से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित