बैतूल , जनवरी 09 -- टेलीग्राम ऐप के माध्यम से फर्जी गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड के नाम पर जॉब और इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर बैतूल के एक युवक से 3 लाख 2 हजार 603 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम से आरोपियों की तलाश और ठगी गई राशि की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार फरियादी अभिषेक सिंह (37), निवासी वैष्णवी नगर, रानीपुर रोड, गौठाना जिला बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी को अगस्त 2025 में टेलीग्राम के जरिए गोदरेज प्रोपर्टीज के नाम से जॉब ऑफर मिला। आरोपियों ने स्वयं को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजा और उसे असली वेबसाइट बताकर लॉगिन व रजिस्ट्रेशन कराया।

जॉब स्वीकार करने के बाद फरियादी को ऑनलाइन टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने पर मुनाफे का लालच दिया गया। शुरुआत में छोटे लाभ दिखाकर विश्वास जीत लिया गया। इसके बाद इन्वेस्टमेंट के नाम पर अलग-अलग रकम जमा कराने को कहा गया। आरोपियों के कहने पर फरियादी ने यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर और फर्जी बैंक खातों में विभिन्न तिथियों में पैसे ट्रांसफर किए।

इस दौरान 23 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 के बीच फरियादी ने कुल 3,02,603 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से जमा कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने संपर्क बंद कर दिया। न तो कोई नौकरी मिली और न ही निवेश की राशि वापस हुई। ठगी का अहसास होने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 27/26 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन जॉब या निवेश ऑफर की पूरी जांच करें, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित