सिरसा , नवंबर 04 -- हरियाणा में सिरसा की साइबर क्राइम थाना की विशेष टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को राजस्थान के फलौदीसे गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर पैसा इंवेस्टमेंट करने के नाम पर मोटा मुनाफे का लालच देकर रानियां थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति से करीब 12 लाख 22 हजार 165 रुपए का साइबर फ्रॉड किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 अक्तूबर 2025 को किसी अज्ञात नंबरों से उसके मोबाइन पर कॉल और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलिग्राम एप से जुड़कर शेयर ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमा सकते हो। पीड़ित व्यक्ति पूरी तरह से साइबर अपराधियों के झांसे में आ गया और साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में आ गया और धीरे-धीरे टेलिग्राम एप पर पैसे इंवेस्टमेंट करने लगा।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों ने शुरु-शुरु में पीड़ित व्यक्ति द्वारा लगाए गए पैसों को प्रॉपर्टी के रुप में डबल कर पीड़ित व्यक्ति के अकाउंट में भेजना शुरु कर दिए। पीड़ित व्यक्ति पैसों के लालच में आकर टेलिग्राम एप पर 12 लाख 22 हजार 165 रुपए इंवेस्टमेंट कर दिए । अपने पैसे वापस निकालने के लिए टेलिग्राम लिंक पर क्लिक किया तो लिंक पूरी तरह से बंद हो गया । जब पीडि़त व्यक्ति को अहसास हुआ तब तक साइबर अपराधियों नेउसे चूना लगा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित