भोपाल , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोटरा थाना क्षेत्र में आराधना चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक टेंट एवं केटरिंग की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे राहगीरों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने पर माता मंदिर एवं पुल बोगदा से दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किए गए। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। दुकान के अंदर रखे रजाई गद्दों के साथ गैंस के सिलेंडर भी रखे थे, जो नहीं फटे और बड़ी दुर्घटना टल गई। दुकान लाला प्रेम द्विवेदी की बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित