फिरोजाबाद , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में टूंडला रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर शोभाराम आहता के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गुरुवार रात्रि अचानक भरभरा कर गिर पड़ा।

सूत्रों के अनुसार हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया गया। मलबे मे दबे कुछ मजदूरों को निकाल कर रेलवे अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को ही पुल के एक हिस्से पर लेंटर डाला गया था। पिलर नीचे धसकने के कारण पुल का वही हिस्सा गिरा है। हादसे के संबंध में अभी तक किसी रेलवे अथवा प्रशासनिक अधिकारी ने बयान जारी नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित