फिरोजाबाद , नवंबर 06 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की टूंडला पुलिस और सर्विलांस टीम ने डाकघर में दो करोड़ 67 लाख रुपए के गबन के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डाकघर के दो करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपए गबन करने के आरोपी रवि प्रकाश राठौर को जरौली कट के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। रवि राठौर की खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के साथ-धारा 82 की भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस को काफी समय से आरोपी की तलाश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित