नयी दिल्ली , नवम्बर 28 -- आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए आने से पहले यूएई में रुकेगा। क्रिकेट आयरलैंड और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कन्फ़र्म किया। दोनों टीमें एक छोटी सीरीज में शामिल होंगी जिसमें वे भारत और श्रीलंका द्वारा मिलकर होस्ट किए जाने वाले मेगा इवेंट की तैयारी के हिस्से के तौर पर दो टी20 मैच खेलेंगी।

अगले साल जनवरी के आखिर में यूएई पहुंचकर, आयरलैंड 29 जनवरी को पहले टी20 में मेजबान टीम से भिड़ेगा, और फिर दो दिन बाद दूसरे और आखिरी मैच में उनसे भिड़ेगा। ये दोनों मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सीरीज खत्म होने के बाद, आयरलैंड श्रीलंका जाएगा, जहां वे चारों ग्रुप मैच खेलेंगे। उन्हें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और ओमान के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। दूसरी ओर, यूएई भारत जाएगा, जहां वे चेन्नई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ अपना पहला मैच खेलेंगे, और फिर दिल्ली में कनाडा, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित