भोपाल , जनवरी 05 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आईटी सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश भी केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान भाई-भाई हैं और दोनों राज्य अपनी साझा विरासत का संरक्षण करते हुए साझा विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को जयपुर विमानतल पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान समय में तकनीक और आईटी सेक्टर का विशेष महत्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर में टी.आई.ई. ग्लोबल समिट आयोजित की जा रही है, जहां स्टार्ट-अप्स, इनोवेटर्स और उद्योगपतियों से संवाद के माध्यम से दोनों राज्यों के युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर सृजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के साथ वर्षों पुराने विवाद को समाप्त करते हुए पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) परियोजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिससे दोनों राज्यों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित