नयी दिल्ली , नवम्बर 13 -- देश की पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर सैन्य तैयारियों को पुख्ता बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय नेभारत डायनेमिक्स लिमिटेड से स्वदेशी इनवार टैंक रोधी मिसाइलों की खरीद के लिए 2095.70 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि मंत्रालय ने 'खरीदें' (भारतीय) श्रेणी के अंतर्गत कुल 2,095.70 करोड़ रुपये की लागत से इनवार टैंक रोधी मिसाइलों की खरीद के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और बीडीएल के प्रतिनिधियों ने आज रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इनवार टैंक रोधी मिसाइलों की खरीद से भारतीय सेना की बख्तरबंद रेजिमेंटों के मुख्य आधार टैंक टी-90 की मारक क्षमता में वृद्धि होगी। यह हथियार प्रणाली एक अत्याधुनिक लेज़र-निर्देशित टैंक रोधी मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता बहुत अधिक है। यह मशीनीकृत अभियानों के संचालन को बदलने और शत्रु के विरुद्ध परिचालन लाभ प्रदान करने के लिए तैयार है।

सूत्रों के अनुसार इस खरीद के तहत करीब 500 मिसाइलें खरीदी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित