मुंबई , नवंबर 26 -- शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने आगामी टी-20 विश्वकप 2026 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दिए जाने के फैसले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चयन फेवरिटिज्म की राजनीति है।

आदित्य ठाकरे ने इस फैसले को लेकर (आईसीसी) और (बीसीसीआई) की आलोचना की और फाइनल मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम का चयन किये जाने को फेवरेटिज्म की राजनीति करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, "अंदाजा लगाइए कि फाइनल कहां शेड्यूल है। अहमदाबाद। हर एक फाइनल को वहीं कराने का इतना शौक क्यों है। क्या यह एक ट्रेडिशनल क्रिकेट वेन्यू रहा है।"ठाकरे ने तर्क देते हुए कहा कि 2011 में एकदिवसीय विश्वकप की मेजबानी करने वाले मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम टी-20 विश्वकप फाइनल के लिए "सबसे अच्छा स्थल" होगा। उन्होंने कहा कि अहदाबाद पहले ही 2023 एकदिवसीय विश्वकप फाइनल की मेजबानी कर चुका है, और कहा कि क्रिकेट की विरासत वाले शहरों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित