मुंबई , अक्टूबर 28 -- टी-सीरीज़ और भूषण कुमार प्रस्तुत धमाकेदार गाना नाच मेरी नागिन रिलीज हो गया है।

गाना नाच मेरी नागिन को तनिष्क बागची और नीलकमल ने कंपोज़ किया है, इसके बोल धीरज कुमार ने लिखे हैं और रैप को पैराडॉक्स ने लिखा और गाया है। इस गाने को अपनी दमदार आवाज़ दी है मधुमति बागची ने, जबकि वीडियो में नीलकमल, पैराडॉक्स और सौंदर्या शर्मा की एनर्जेटिक ट्रायो नज़र आएगी।

सौंदर्या शर्मा ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा,"लाल परी को दर्शकों से जो प्यार मिला, उसके बाद मैं एक नया अवतार पेश करना चाहती थी, और नाच मेरी नागिन के ज़रिए मैंने वही करने की कोशिश की है। यह एक बहुत ही पेप्पी डांस नंबर है, जिसके लिए मैंने काफी मेहनत और रिहर्सल की है। टी-सीरीज़ के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है। हमने इस गाने में ढेर सारी मस्ती, एनर्जी और एंटरटेनमेंट भरा है, और मैं इसे सबके साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ। टी-सीरीज़ और भूषण कुमार का बहुत धन्यवाद, जो हमेशा मेरे विज़न पर भरोसा करते हैं और मुझे सपोर्ट करते हैं।"पैराडॉक्स ने कहा,"इस ट्रैक ने मुझे अपने रैप के साथ खुलकर एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया। मैंने खुद को रोका नहीं, बस फ्लो के साथ चला और इसे रॉ और फन रखा। जब आप नाच मेरी नागिन सुनेंगे, तो ये सिर्फ़ शब्दों के बारे में नहीं होगा, बल्कि उस मूड के बारे में होगा जो ये बनाता है - यही इसे मेरे लिए ख़ास बनाता है।"नीलकमल सिंह ने कहा,"मेरे लिए नाच मेरी नागिन सिर्फ़ एक और प्रोजेक्ट नहीं है। मुझे इसमें कंपोज़ करने, परफॉर्म करने और बेहतरीन टैलेंट्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। हमारे बीच जो एनर्जी थी, वही लोगों तक पहुँचेगी जब वे इसे देखेंगे। भूषण कुमार सर और टी-सीरीज़ का शुक्रिया, जिन्होंने इस विज़न पर भरोसा किया और इसे हकीकत में बदला।"यह गाना अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल और सभी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित