बेंगलुरु , अक्टूबर 28 -- दुपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान एकल आधार पर 906 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 37 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने मंगलवार को घोषित वित्तीय परिणामों में बताया कि दूसरी तिमाही में उसका राजस्व, बिक्री और मुनाफा तीनों ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर रहे। कंपनी ने परिचालन राजस्व में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 11,905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वृद्धि के पीछे सबसे बड़ी वजह कुल बिक्री (निर्यात सहित) में 23 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी रही। कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान दुपहिया और तिपहिया मिलाकर उसने 15 लाख सात हजार वाहनों की बिक्री की। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 12 लाख 28 हजार इकाई रहा था।
मोटरसाइकिलों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 6.73 लाख पर पहुंच गयी। स्कूटरों की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी और 6.39 लाख दर्ज की गयी। दुपहिया वाहन निर्यात भी 31 फीसदी बढ़कर 3.63 लाख इकाई पर पहुंच गया। तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 53 हजार इकाई हो गयी।
तिमाही के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़ी और 80 हजार इकाई रही।
कंपनी ने तिमाही के दौरान चार नये मॉडल लॉन्च किये जिन्हें ग्राहकों की अच्छी सराहना मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित