नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- टीवीएस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल में हुये सुधारों के बाद शनिवार को अपने दुपहिया वाहनों की कीमतों की नयी सूची जारी की जिसमें कीमतों में 9,600 रुपये तक की कटौती की गयी है।
कंपनी ने बताया कि टीवीएस एक्सएल 100 में सबसे कम 3,854 रुपये की कटौती की गयी है जबकि टीवीएस एनटॉर्क 150 के दाम सबसे अधिक 9,600 रुपये कम किये गये हैं।
जीएसटी परिषद द्वारा 03 सितंबर को घोषित सुधार 22 सितंबर से पूरे देश में लागू हो गये हैं। इसमें 350 सीसी तक के दुपहिया वाहनों पर कर की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गयी है। हालांकि 350 सीसी के अधिक के दुपहिया पर 28 प्रतिशत की बजाय अब 40 प्रतिशत कर हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित