हैदराबाद , जनवरी 14 -- तेलंगाना स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (टीयूडब्ल्यूजे) ने एनटीवी के पत्रकारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। यूनियन ने इन छापों और गिरफ्तारियों को अस्वीकार्य बताते हुए हिरासत में लिए गए पत्रकारों को तत्काल रिहा करने की मांग की है।

बुधवार को जारी एक बयान में टीयूडब्ल्यूजे ने कहा कि पुलिस ने जांच के बहाने देर रात पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की, जिससे भय और आतंक का माहौल पैदा हुआ। यूनियन का आरोप है कि पुलिस ने तीन पत्रकारों को अवैध रूप से हिरासत में लिया है।

यूनियन ने सवाल उठाया कि पुलिस बिना किसी पूर्व नोटिस के महिला पत्रकारों सहित अन्य पत्रकारों के आवासों पर आधी रात को छापेमारी कैसे कर सकती है। इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर हमला बताते हुए टीयूडब्ल्यूजे ने कहा कि अगर पत्रकारों के खिलाफ शिकायतें मिलती भी हैं, तो जांच लोकतांत्रिक और कानूनी तरीके से की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित