मुंबई, सितंबर 28 -- फिल्म पेड्डी की टीम ने मेगास्टार राम चरण के 18 शानदार सालों का जश्न मनाया है।

बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बनी राम चरण स्टारर फ़िल्म 'पेड्डी' के टीज़र ने हलचल मचा दी है। राम चरण ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 18 शानदार साल पूरे कर लिए हैं।टीम पेड्डी इस उपलब्धि का जश्न एक जबरदस्त पोस्टर के साथ मना रही है।

टीम पेड्डी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'पेड्डी' का एक दमदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें राम चरण के 18 शानदार सालों का जश्न मनाया गया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ,"टीम #पेड्डी मेगा पावर स्टार @ऑलवेजरामचरणके 18 शानदार सालों का जश्न मनाती है।अपनी पहली फ़िल्म से ही, वह हर फ़िल्म के साथ अपनी पहचान बढ़ाते गए हैं और इसी वजह से दर्शकों से उन्हें बेपनाह प्यार मिला है।#पेड्डी उनके शानदार करियर में एक नए चैप्टर की शुरुआत करेगी।#पेड्डीकी वर्ल्डवाइड रिलीज 27 मार्च 2026 को होने वाली है।

फिल्म पेड्डी को बुची बाबू साना ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं, साथ ही फिल्म में उनके साथ शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आने वाले हैं। इसे वेंकटा सतीश किलारू ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित