सिरसा , अक्टूबर 16 -- हरियाणा के सिरसा जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित किए जा रहे टीबी प्रोजेक्ट के तहत गुरुवार को ऐलनाबाद में आठ टीबी रोगियों को गोद लिया गया तथा उन्हें पोषण किट भी वितरित की गई।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला में टीबी प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में स्वयंसेवकों के माध्यम से जिन टीबी रोगियों ने अपना ईलाज बीच में ही छोड़ दिया है, उन्हें ईलाज के लिए प्रेरित कर सामान्य अस्पताल सिरसा में स्थित टीबी हॉस्पीटल में ईलाज के लिए भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद के आठ टीबी रोगियों को ढाणी लखजी की सरपंच बलविन्द्र कौर तथा डा. एनआर सिद्ध ऐलनाबाद द्वारा पोषण किट वितरित की गई हैं।

इस अवसर पर रेडक्रॉस के उप अधीक्षक पवन राणा तथा स्वयंसेवक मंजू रानी व दुर्गा देवी भी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित