नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- टाटा समूह की कंपनी टीपी सोलर ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में 2.8 गीगावाट के डीसीआर सोलर सेल और 2.9 गीगावाट के सोलर मॉड्यूल का निर्माण किया है।
टाटा पावर रिन्यूअबल एनर्जी लिमिटेड की इकाई टीपी सोलर ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 2.9 गीगावाट के सोलर मॉड्यूल में भी 2.4 गीगावाट डीसीआर मॉड्यूल हैं और 0.5 गीगावाट एएलएमएम मॉड्यूल हैं।
उसने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तीसरी तिमाही में सोलर सेल के उत्पादन में सालाना आधार पर जबरदस्त वृद्धि देखी गयी। सोलर सेल का उत्पादन 196 मेगावाट की तुलना में लगभग पांच गुना होकर 940 मेगावाट पर पहुंच गया। वहीं, सोलर मॉड्यूल का उत्पादन सात फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 990 मेगावाट रहा।
टीपी सोलर का विनिर्माण संयंत्र तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 4.3 गीगावाट है। खास बात यह है कि यहां महिला कर्मचारियों का अनुपात 80 प्रतिशत है। कंपनी ने इस संयंत्र के निर्माण में 4,300 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित