हैदराबाद , अक्टूबर 06 -- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने का स्वागत करते हुये इसे सामाजिक न्याय की लड़ाई में एक सकारात्मक घटनाक्रम करार दिया है।

श्री गौड़ ने सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार हर संभव तरीके से पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने पहले ही तीन कानून, एक अध्यादेश और एक सरकारी आदेश लाकर इस दिशा में कदम उठाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित