जयपुर , दिसंबर 31 -- चार जनवरी से जयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान डिजीफेस्ट, टाई ग्लोबल समिट (टीजीएस) 2026 में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य कई गणमान्य लोग भाग लेंगे।
टाई ग्लोबल समिट के दसवें संस्करण के संयोजक महावीर प्रताप शर्मा ने समिट में भाग लेने वालों की दूसरी सूची की घोषणा करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के समर्थन से तीन दिवसीय यह समिट चार से छह जनवरी को जेईसीसी जयपुर में आयोजित होगा जहां टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस, स्टार्टअप्स, निवेश और संस्कृति को आकार देने वाले नेता एकत्र होंगे।
घोषित वक्ताओं में इनके अलावा महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सावंत, राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग सचिव डा रवि के. सुरपुर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित