रांची , नवंबर 17 -- झारखंड की राजधानी रांची में कल से शुरू हो रहे टीचर नीड असेसमेंट के सेकंड राउंड की तैयारियों के संबंध में आज विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए विभागीय सचिव श्री सिंह ने कहा कि टीचर नीड असेसमेंट राज्य के 1 लाख 11 हज़ार शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण और संगठित पहल है। उन्होंने कहा कि टीचर नीड असेसमेंट को सीसीपीडी कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि संकल्पना है कि राज्य के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाया जाए। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा टीचर नीड असेसमेंट और सीसीपीडी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। उन्होंने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक और प्रखंडस्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों को टीचर नीड असेसमेंट के दौरान प्रत्येक दिन कम से कम 2 से 3 असेसमेंट केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया।

सचिव ने कहा कि टीचर नीड असेसमेंट से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो। टीएनए के क्रियान्वयन में आंशिक या हलकी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को भ्रमण के व्यापक असर पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि टीचर नीड असेसमेंट में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। यह शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए महत्वपूर्ण पहल है। जो भी शिक्षक टीएनए में शामिल नहीं होंगे, उन्हें वैध कारण बताना होगा।

टीचर नीड असेसमेंट के सेकंड राउंड को और भी संगठित तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। टीचर नीड असेसमेंट के दौरान शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है। इसके अलावा सेंटा की 28 विशेषज्ञों की टीम टीचर नीड असेसमेंट में निरंतर तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। सेंटा के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न गैर सरकारी सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि भी जिलों को इसके क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

टीचर नीड असेसमेंट का सेकंड राउंड राज्य भर में कल से शुरू होने जा रहा है। यह दिनांक 20 नवंबर, 2025 तक चलेगा। शिक्षकों के क्षमता निर्माण और उनके आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में टीचर नीड असेसमेंट का पहला राउंड अगस्त में आयोजित किया जा चुका है। इस बार टीचर नीड असेसमेंट छह पालियो में आयोजित की जाएगी। पहले दिन प्राथमिक शिक्षक इसमें भाग लेंगे, 19 नवंबर को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक और 20 नवंबर को उच्च प्राथमिक एवं सभी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक टीएनए में शामिल होंगे। राज्य के 63 प्रखंडो में टीचर नीड असेसमेंट के लिए असेसमेंट सेंटर बनाये गए है।

टीचर नीड असेसमेंट के सेकंड राउंड के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इस बार इसे पहले राउंड से अलग और अधिक संगठित रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। टीचर नीड असेसमेंट के लिए प्रत्येक शिक्षक को दो घंटे का समय मिलेगा। शिक्षक को 60 प्रश्न हल करने होंगे। टीएनए में शामिल होने जा रहे शिक्षक अपने साथ केवल वहीं फोन केंद्र में अंदर ले जा सकेंगे, जिससे उन्हें असेसमेंट में शामिल होना है। एक से अधिक मोबाइल फोन असेसमेंट केंद्र में ले जाना वर्जित होगा। एक टेबल पर केवल दो ही शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था होगी। असेसमेंट केंद्रों में 10 निरीक्षकों की टीम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित