नयी दिल्ली , नवंबर 13 -- देश के विभिन्न शहरों में ट्रैवल क्यूएसआर (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स) और लॉन्ज का परिचालन करने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विस लिमिटेड (टीएफएस) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समग्र आधार पर 15.3 प्रतिशत बढ़कर 97.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी ने गुरुवार को वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में पूरे तंत्र में उसकी कुल ब्रिकी 18.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 728.4 करोड़ रुपये रहा। उसने 30 सितंबर 2025 के आंकड़ों के हवाले से बताया कि वह देश में 500 से अधिक क्यूएसआर और लॉन्ज का संचालन कर रही है। तिमाही के दौरान उसने कोचीन एयरपोर्ट और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर आउटलेट शुरू किये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित