अगरतला , दिसंबर 09 -- त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग (टीएचआरसी) ने 2016 से 2025 के बीच नौ सालों में मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़ी कुल 680 शिकायतों में से 579 मामलों का निपटारा किया है।

आयोग के सचिव डी बी रियांग ने मंगलवार को बताया कि आयोग ने इस दौरान 62 मामलों में मुआवजे की सिफारिश की है, जिसकी कुल राशि 97,03,309 रुपये है। उन्होंने कहा कि आयोग अपनी स्थापना के बाद से मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न पहलों के माध्यम से आयोग ने आम जनता को मौलिक अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से 22 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन प्रयासों के अलावा युवा पेशेवरों और उभरते कानूनी विशेषज्ञों के बीच क्षमता निर्माण के लिए 12 इंटर्नशिप कार्यक्रमों का भी समन्वय किया है।

श्री रियांग ने कहा कि आयोग बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनायेगा जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और "मानवाधिकार: हमारी रोज़मर्रा की ज़रूरतें" विषय पर समुदायों में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित