टिहरी गढ़वाल , नवम्बर 06 -- उत्तराखंड के नई टिहरी में गुरुवार को टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों तथा पिछली बैठक की कार्यवाही की अनुपालन रिपोर्ट की समीक्षा की गई।

सांसद शाह ने नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता तय कर विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करें और किसी भी समस्या की जानकारी समय रहते दें ताकि उसका शीघ्र समाधान किया जा सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि केंद्रीय निधि से निर्मित योजनाओं के लोकार्पण जैसे कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।

बैठक के दौरान जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में 'ईको फ्रेंडली यूज बैग' लॉन्च किया गया।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ये बैग जिला पंचायत, नगर पालिका और गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से होटलों तक पहुंचाए जाएंगे, जहां से इन्हें पर्यटकों को दिया जाएगा ताकि वे कचरा इसमें एकत्र कर वापस जमा करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि घनसाली क्षेत्रांतर्गत विनकखाल और गैंवाली मोटर मार्ग व पुलों के कार्यों का इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। नई टिहरी की आंतरिक सड़कों के सुधार के लिए लोनिवि को हस्तांतरण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित