टिहरी गढ़वाल , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को टिहरी-बौराड़ी क्षेत्र में सघन प्रवर्तन कार्रवाई में 15 वाहनों के चालान काटे गये और तीन वाहनों को जब्त कर लिया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र राज ने बताया कि अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बिना बीमा, बिना कर, ओवरलोड, ओवरस्पीड, एचएसआरपी और बिना लाइसेंस के संचालित पाए गए 15 वाहनों के चालान किए गए, जबकि तीन वाहनों को जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया और वाहन को भी जब्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित