टिहरी गढ़वाल , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाला में बुधवार को जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत पंजीकृत बच्चों से संवाद किया। आठ में से पाँच लाभार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके करियर संबंधी रुचियों के बारे में चर्चा की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई या किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे बिना संकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय गौरव ने जानकारी दी कि योजना के तहत बच्चों को स्पॉन्सरशिप, पोस्ट ऑफिस में जमा धनराशि का आहरण, पीएम जन आरोग्य योजना के स्वास्थ्य बीमा कवर, तकनीकी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति और कौशल विकास से जुड़े लाभार्थियों के लिए कर्मा छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
बैठक में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष ऋषि कुमार, लीगल प्रोटेक्शन अधिकारी सुखदेव बहुगुणा, प्रोटेक्शन अधिकारी विनीता उनियाल, सीडब्लूसी के सदस्य निवेदिता पंवार, राजेंद्र गुसाईं, मस्तराम डोभाल, शोबन सिंह रावत सहित बच्चों के संरक्षक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित