टिहरी , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड के जनपद टिहरी में फिट युवा-विकसित भारत अभियान के अंतर्गत आज सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने किया।
इस अवसर पर सांसद खेल महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि यह आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है।
विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों और युवाओं को प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होते हैं।
घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना अत्यंत आवश्यक है तथा खेल महोत्सव युवाओं को उच्च लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा युवाओं से निरंतर खेलों से जुड़े रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित