टिहरी गढ़वाल , नवम्बर 24 -- नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड में टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चम्बा और थत्यूड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को एक किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोच लिया।
यह कार्रवाई चम्बा-कद्दूखाल-मसूरी मोटर मार्ग पर की गई, जहाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मराड़ निवासी 33 वर्षीय परमजीत सिंह उर्फ़ दिगम्बर को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो लाख साठ हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
एसएसपी के अनुसार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर क्षेत्र में सक्रिय स्थानीय पैडलरों और सप्लायरों पर शीघ्र ही शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने आम जनता से नशे से दूर रहने और तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित