नयी टिहरी , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड में नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत टिहरी जिले की मुनिकीरेती पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 201 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर जिलेभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के नेतृत्व में आस्था पथ और जानकीपुल क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश कुमार गुप्ता पुत्र सुदेश कुमार निवासी लक्ष्मी विहार, थाना सिविल लाइन, रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह स्मैक शहजाद अली निवासी लंढौरा, हरिद्वार से लेकर आया था और इसे आगे बेचने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। न्यायालय में पेश किए जाने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अब उसके नेटवर्क और आपराधिक इतिहास की गहन जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित