टिहरी गढ़वाल, नवंबर 04 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत घनसाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम समणगांव क्षेत्र से नेपाली मूल की एक महिला को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली घनसाली पुलिस द्वारा मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने सरिता पत्नी दल सिंह, निवासी समणगांव, मूल रूप से नेपाल, को कच्ची शराब की अवैध बिक्री करते हुए पकड़ा। पुलिस ने मौके से 10 लीटर शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसपी टिहरी गढ़वाल ने कहा कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे किसी भी अवैध कार्य की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को इस कुरीति से मुक्त किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित