टिहरी , दिसंबर 08 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के कोटी कॉलोनी क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने टिहरी झील किनारे एक जामुन के पेड़ से अज्ञात व्यक्ति का शव लटका देखा।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया लेकिन शव पेड़ की ऊँचाई पर होने के कारण उसे नीचे उतारने में दिक्कत आ रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम को मौके पर बुलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित