टिहरी गढ़वाल , नवंबर 11 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल मंगलवार को प्रतापनगर में उत्तर द्वारिका के पांचवें धाम सेम नागराजा मंदिर पुहुंची, जहां उन्होंने 25 नवम्बर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं विकास मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस से उत्तर द्वारिका के पांचवें धाम सेम नागराजा मंदिर तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और विभिन्न विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को भागी सौड़ मेला मैदान से मंदिर तक झाड़ी कटान कराने, जिला पंचायत को साफ-सफाई सुनिश्चित करने, ग्रामीण निर्माण विभाग को धर्मशाला निर्माण व सुरक्षात्मक दीवार जल्द पूर्ण करने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़क और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है।

निरीक्षण के बाद सुश्री खण्डेलवाल ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली और पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों और मेला समिति के साथ बैठक की। मेला समिति के प्रबंधक विजय पोखरियाल ने पेयजल टैंकर, मेला अवकाश, स्थायी स्ट्रीट लाइट, मोबाइल शौचालय, विभागीय स्टॉल और पुलिस व्यवस्था की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित पोखरी गांव का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों द्वारा विस्थापन की मांग पर राजस्व विभाग को भूमि चयन हेतु मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित