देवप्रयाग , अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल मंगलवार को जनता की समस्याएं सुनने देवप्रयाग पहुंचीं। तहसील सभागार में उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़ी 63 जन शिकायतें सुनीं, जिनमें अधिकतर पेयजल संकट, सड़क एवं बिजली से संबंधित थीं और कई मामलों में जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राज्य आंदोलनकारी विनोद टोडरिया की शिकायत पर जिलाधिकारी खण्डेलवाल ने लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के ईई का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया। वहीं ग्राम बमाणा निवासी लक्ष्मी देवी द्वारा अनाथ नाती-पोतों के पालन-पोषण में आ रही कठिनाई पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और ब्लाॅक विकास अधिकारी देवप्रयाग को तत्काल जांच कर डीएम विवेकाधीन निधि से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को कहा।

जल संकट की शिकायत पर जिलाधिारी ने जल जीवन मिशन और पेयजल विभाग के अधिकारियों को दिसंबर तक व्यवस्था दुरुस्त करने और तब तक वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अवैध कब्जे की शिकायत पर उन्होंने उपजिलाधिकारी और प्रभागीय वन अधिकारी को संयुक्त सर्वे कर कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं सड़क निर्माण से हुए नुकसान पर लोनिवि, वन एवं राजस्व विभागों को संयुक्त निरीक्षण कर क्षतिपूर्ति देने के निर्देश जारी किए।

सुश्री खण्डेलवाल ने सभी विभागों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित