टिहरी , जनवरी 01 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिला बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के पोस्टर लगाने तथा बच्चों की नियमित काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के सदस्यों को आवासीय स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं बाल देखरेख से जुड़ी संस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने को कहा।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अगली बैठक में आरबीएस टीम की विजिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने, शिक्षा विभाग को अखोड़ी आवासीय विद्यालय में बच्चों के लिए बैड एवं बिस्तर हेतु प्रस्ताव देने, पुलिस विभाग को विभिन्न विकासखंडों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा बाल विकास विभाग को स्पॉन्सरशिप योजना के बजट के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए।

जिला बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जिला में 692 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। जिलाधिकारी विवेकाधीन कोष से 15 अनाथ बच्चों को नवंबर और दिसंबर माह की धनराशि दी जा चुकी है। इसके अलावा 81 बच्चों के अनाथ प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 198 बच्चे पंजीकृत हैं, हालांकि वर्तमान में बजट उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह दिखोलगांव, चंबा द्वारा 960 गंभीर एनीमिक एवं 219 सामान्य एनीमिक महिलाओं को 2228 किलोग्राम आयरन लड्डू और 19 किलोग्राम आंवला कैंडी आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरित की गई। खनिज न्यास से स्वीकृत नौ लाख रुपये में से आठ लाख 46 हजार 725 रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित