टिहरी गढ़वाल , दिसंबर 08 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिला सभागार नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। इस दौरान 56 से अधिक आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जिनमें पुनर्वास, लोक निर्माण, सिंचाई, राजस्व, विद्युत सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा क्लोज हो चुकी शिकायतों को पोर्टल पर समय से अपडेट करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित