टिहरी गढ़वाल, दिसंबर 07 -- त्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद में रविवार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी कप्तान बलवंत रावत द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी मो. असलम सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के प्रतीक झण्डे वितरित किए गए।

अधिकारियों ने इस अवसर पर सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए स्वेच्छा से धनराशि एकत्रित कर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपते हुए सैनिक परिवारों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।

गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य सेवारत तथा सेवानिवृत्त सैनिकों, देश की रक्षा के लिए वीरगति प्राप्त सैनिकों की वीरांगनाओं, युद्ध में विकलांग हुए सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु समाज से सहयोग जुटाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित