टिहरी गढ़वाल,29अक्टूबर(वार्ता) उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान जिले भर में जारी है। मंगलवार सुबह से बुधवार तक चले अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने 31 वाहनों के चालान किए, जबकि 3 वाहन सीज किए गए।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी टिहरी, सतेन्द्र राज ने बताया कि तहसील दिवस से लौटते समय टीम को एक दुपहिया वाहन सवार शराब के नशे में वाहन चलाता मिला। टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह खतरनाक तरीके से वाहन भगाकर भागने लगा। बाद में परिवहन विभाग की टीम ने कोटी के पास उसे पकड़ लिया। आरोपी को पुलिस कोतवाली टिहरी के सुपुर्द कर दिया गया और वाहन को मौके पर सीज किया गया।
इंटरसेप्टर प्रभारी नरेंद्र मियां की अगुवाई में की गई कार्रवाई के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में 31 चालान काटे गए और तीन वाहन बंद किए गए।
परिवहन विभाग ने जनता से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि यह न केवल दंडनीय अपराध है बल्कि स्वयं एवं दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा है।
इस अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक अनंतराम रावत, नवीन, रोहन, विपिन, मोनिका और सुशील शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित