टिहरी गढ़वाल , नवंबर 07 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को विकासखंड चंबा के ग्राम पंचायत धारकोट में महिला एवं बाल सभा का भव्य आयोजन किया। जिला पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक और जिलाधिकारी का ग्रामीणों ने अतिथियों को पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी खंडेलवाल द्वारा ऑपरेशन विजय शहीद राम सिंह परमार स्मृति द्वार पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत सबसे बुजुर्ग महिला टिहरी देवी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में महिलाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने जिलाधिकारी की इस अभिनव पहल की सराहना की कि महिला सभा जैसे मंचों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को अपनी बात रखने का अवसर मिल रहा है। विधायक ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्थानीय संस्कृति के संरक्षण को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने नशामुक्त ग्राम बनाने और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की। सुश्री खंडेलवाल ने कहा कि पंचायत अधिनियम के अनुरूप ग्राम सभा में प्राथमिकताओं को आपसी समन्वय से तय कर सामूहिक हित में काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर सभी थानों को निर्देशित किया गया है और प्रधानों को सूची उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 100 पर देने की अपील की गई।
महिला सभा के दौरान महिलाओं ने बाहरी लोगों के सत्यापन, खेल मैदान, बारातघर टीनशेड, सड़क क्षति मुआवजा, नाली निर्माण, कूड़ा निस्तारण, जंगली जानवरों से सुरक्षा, स्वास्थ्य व राशन वितरण सहित 13 प्रस्ताव रखे। बाल सभा में बच्चों ने विद्यालय में पुस्तकालय, खेल सामग्री और संगीत वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी प्रस्तावों को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पंचायत निधि की 30 प्रतिशत धनराशि स्वच्छता पर खर्च की जा सकती है, जिससे गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने खेल मैदान की व्यवस्था के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सहयोग का आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित