टिहरी गढ़वाल , नवंबर 07 -- उत्तराखंड में राष्ट्रगीत "वन्दे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल जिला पुलिस ने पूरे जिले में भव्य रूप से सामूहिक राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम आयोजित किया ।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभक्ति के जोश और राष्ट्रीय एकता के भाव से एक स्वर में "वन्दे मातरम्" का गायन किया। पुलिस लाइन चंबा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सामूहिक राष्ट्रगीत गाकर राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि "वन्दे मातरम्" केवल गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण और एकता का प्रतीक है।

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक चंबा ने भी पुलिस कार्यालय में उपस्थित पुलिस बल को राष्ट्रगीत के गायन के लिए प्रेरित करते हुए स्वयं भी कार्यक्रम में भाग लिया। इसी क्रम में जिले की सभी कोतवाली, थाना, पुलिस चौकियों और शाखाओं में भी सामूहिक गायन आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रगीत के सुरों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर "वन्दे मातरम्" के रचयिता दिवंगत बंकिम चन्द्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि उनका यह गीत हमें त्याग, समर्पण और मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित