टिहरी गढ़वाल , दिसंबर 25 -- टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर तहसील के खेत गांव पंचायत भवन में गुरुवार को ग्राम प्रधान जय सिंह मिश्रवाण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सुधार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब गांव में किसी भी मांगलिक एवं शुभ कार्य-जैसे चूड़ा-कर्म, विवाह अथवा अन्य सामाजिक आयोजनों में शराब का पूर्ण रूप से निषेध रहेगा। ग्राम सभा ने स्पष्ट किया कि नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति से 21,000 का जुर्माना वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित