टिहरी , जनवरी 03 -- टिहरी जनपद की सभी 75 न्याय पंचायतों में आयोजित सीएम ट्रॉफी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 300, 200 और 150 रुपये की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के तहत जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों में विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता दो जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। दो जनवरी को देवप्रयाग विधानसभा में विधायक विनोद कंडारी और प्रतापनगर विधानसभा में विधायक विक्रम नेगी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस चरण में न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली न्याय पंचायत को एक लाख रुपये की विधायक ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि 500, 400 और 300 रुपये की पुरस्कार राशि विजेता खिलाड़ियों को डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित