मुंबई , अक्टूबर 27 -- बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और पुलकित सम्राट टिप्स फिल्म्स की फिल्म के लिए साथ नजर आ सकते हैं।
चर्चा है कि सैफ अली खान और पुलकित सम्राटजल्द ही टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही एक नई फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं, जिसका निर्देशन स्नेहा तौरानी करेंगी, जो दिग्गज प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की बेटी हैं।हालांकि अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म का मुहूर्त आज कर दिया गया है, जिसे आने वाले साल की सबसे रोमांचक कोलैबोरेशन में से एक की शुरुआत मानी जा रही है।
माना जा रहा है 'भांगड़ा पा ले' से निर्देशन की शुरुआत कर चुकीं स्नेहा तौरानी एक बार फिर अपनी एनर्जी और यूथफुल स्टोरीटेलिंग स्टाइल के साथ इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही हैं, जिसे अभी गुप्त रखी गई है। यह फ़िल्म अनुभव और ताजगी का शानदार मिश्रण होगी, जहां सैफ का सहज और आकर्षक व्यक्तित्व के साथ पुलकित की जोशीली ऑन-स्क्रीन मौजूदगी होगी।
यदि यह रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं, तो सैफ,पुलकित,स्नेहा तौरणी का यह कोलैबोरेशन टिप्स फिल्म्स के तले 2025 की सबसे आशाजनक सरप्राइज फिल्मों में से एक होगी। साथ ही यह एक ऐसी फिल्म होगी, जो दो पीढ़ियों के एक्टर्स और एक यंग, विजनरी डायरेक्टर को एक साथ लाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित