भोपाल , जनवरी 06 -- पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल ने यात्री गाड़ियों और स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के नौ माह में 30.48 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया है।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि मंडल द्वारा यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से दिसंबर 2025 तक 4.75 लाख मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित 30 करोड़ 48 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित