सहारनपुर , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिल में पिछले शनिवार को एक टायर फैक्ट्री में एलपीजी गैस के रिसाव से भड़की आग की चपेट में आये दो मजदूरों की मौत के मामले में अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी है।

गांव शेखपुरा कदिम में टायरों से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार देर शाम एलपीजी गैस की पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान आग लग गयी थी जिससे वहां काम कर रहे सोएब (35) और बिल्लू (50) की मात हो गयी थी। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में अभी ना तो कोई मामला दर्ज किया है और ना ही कोई कार्रवाई अमल में लाई गई है।

इस हादसे में फैक्टरी मालिक बृजेश और तीन अन्य मजदूर जो गड्ढ़े के ऊपर मौजूद थे भी घायल हो गए थे। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रताप सिंह ने आज इस हादसे की जांच के बाद बताया कि अभी इस फैक्टरी का ट्रायल ही चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस फैक्टरी के बायलर में कोई धमाका नहीं हुआ। जांच में पाया गया कि एलपीजी गैस पाइप लाइन और आक्सीजन के सिलेंडर की पाइप लाइन में किसी तरह का अवरोध पैदा हो गया था। जिन मजदूरों की मौत हुई है वे दोनों एक गड्ढ़े में नीचे उतरकर लीक गैस पाइपों की मरम्मत कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित