मुंबई , नवंबर 11 -- बिजली कंपनी टाटा पावर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान 1,245 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।कंपनी ने मंगलवार को जारी वित्तीय परिणामों में बताया कि दूसरी तिमाही में उसका कुल राजस्व तीन प्रतिशत बढ़कर 15,769 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। परिचालन लाभ छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,032 करोड़ रुपये रहा।
टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने बताया कि कंपनी का मजबूत प्रदर्शन उसके कारोबारी मॉडल के रणनीतिक पहलुओं और लिए गये फैसलों की मजबूती दिखाता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक ऊर्जा, हरित ऊर्जा और उपभोक्ता केंद्रित वितरण में वृद्धि जारी है।
कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार में उसका मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़कर 511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस सेग्मेंट में उसका परिचालन लाभ 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,575 करोड़ रुपये और राजस्व 89 प्रतिशत बढ़कर 3,613 करोड़ रुपये रहा।
सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण दूसरी तिमाही में क्रमशः 928 मेगावाट और 970 मेगावाट रहे।
बिजली पारेषण कारोबार से प्राप्त कुल राजस्व सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिजली वितरण कारोबार का राजस्व 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 557 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि वह महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश में भावी अवसरों को सक्रिय रूप से तलाश रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित