होशियारपुर , नवंबर 13 -- पंजाब पुलिस ने गुरुवार को टांडा के चंडीगढ़ कॉलोनी में एक महिला ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक (पीबीआई) मेजर सिंह ने बताया कि ध्वस्त किया गया ढांचा चंडीगढ़ कॉलोनी निवासी कमलेश का था, जो फिलहाल जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में तथा कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की गयी। उन्होंने बताया कि कमलेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 16 मामले दर्ज हैं।
श्री सिंह ने कहा, " पंजाब सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए होशियारपुर पुलिस नशा तस्करों और अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी। "उन्होंने जनता से ऐसी किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की और अपराधियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने नशा तस्करों को भी चेतावनी दी कि वे इस अवैध व्यापार से दूर रहें, अन्यथा कठोर कानूनी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित