पटना , जनवरी 05 -- बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने सोमवार को कहा कि टमाटर, मिर्च एवं लहसुन की क्लस्टर आधारित खेती न केवल लघु एवं सीमांत किसानों की आय बढ़ाएगी, बल्कि बिहार को उद्यानिकी आधारित कैश क्रॉप उत्पादन, अंतर्राज्यीय व्यापार और निर्यात के एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

श्री यादव ने आज बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय को तेजी से और स्थायी रूप से बढ़ाने के उद्देश्य से उद्यानिकी आधारित नगदी फसलों (कैश क्रॉप्स) को कृषि विकास की धुरी बना रही है।

मंत्री श्री यादव ने कहा कि टमाटर, मिर्च एवं लहसुन जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों की क्लस्टर आधारित खेती को प्राथमिकता के साथ बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में 15 एकड़ क्षेत्रफल का एक सुव्यवस्थित क्लस्टर विकसित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ये फसलें केवल उत्पादन नहीं, बल्कि नकद आय देने वाली फसलें हैं, जिनसे कम समय में अधिक लाभ संभव है। परंपरागत खेती की तुलना में उद्यानिकी फसलों से किसानों को कई गुना अधिक शुद्ध आमदनी प्राप्त होती है। इसी कारण राज्य सरकार कैश क्रॉप्स आधारित कृषि मॉडल को विशेष प्राथमिकता दे रही है।

कृषि मंत्री श्री यादव ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में लागू की गई है तथा यह रैयत एवं गैर-रैयत, दोनों प्रकार के किसानों के लिए समान रूप से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार की अनुकूल जलवायु, उपजाऊ भूमि और परिश्रमी किसान इस योजना की सफलता का मजबूत आधार हैं।

श्री यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि किसान केवल उत्पादक न रहें, बल्कि लाभकारी कृषि के भागीदार बनें। उद्यानिकी एवं कैश क्रॉप्स इसी दिशा में सबसे प्रभावी माध्यम हैं।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को उन्नत, उच्च उत्पादक एवं जलवायु-अनुकूल बीज, वैज्ञानिक तकनीकी मार्गदर्शन, प्रसंस्करण, भंडारण एवं मार्केटिंग से सीधा जुड़ाव तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से संगठित बाजार पहुंचउपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर और स्थिर मूल्य मिल सके।

कृषि मंत्री ने कहा कि पारदर्शी डीबीटी प्रणाली, जियो-टैगिंग एवं नियमित भौतिक सत्यापन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना का लाभ वास्तविक किसानों तक समय पर पहुँचे।उन्होंने कहा कि टमाटर, मिर्च एवं लहसुन की क्लस्टर आधारित खेती न केवल लघु एवं सीमांत किसानों की आय बढ़ाएगी, बल्कि बिहार को उद्यानिकी आधारित कैश क्रॉप उत्पादन, अंतर्राज्यीय व्यापार और निर्यात के एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करेगी। यह पहल बिहार की खेती को आय, आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की नई उंचाई पर ले जाने वाली सिद्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित