टनकपुर , जनवरी 10 -- उत्तराखंड केे टनकपुर में नेपाल से जुुड़ी सीमा पर चंपावत जिला प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाते हुए 06 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएचपीसी की ओर से चंपावत जिला प्रशासन से एनएचपीसी बैराज पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गयी थी। कहा गया कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया है।
प्रशासन ने शिकायत की जांच की और सही पाये जाने पर आज तहसीलदार जगदीश नेगी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। बुलडोजर कार्रवाई कर 06 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के अनुसार भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित